जौनपुर): मछलीशहर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े नगर क्षेत्र, बरईपार, बंधवा सहित जमालपुर फीडर के सैकड़ों गांव में लगातार बिजली की लो-वोल्टेज आपूर्ति से समस्या बढ़ गई है। इससे फसलों की सिचाई भी बाधित हो रही है। किसानों का कहना है कि गत 15 दिनों से भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। दिन-रात में हो रही कटौती के चलते मात्र दस घंटे ही बिजली मिल रही है। ऐसे में लो-वोल्टेज के चलते सबमर्सिबल सहित पंप के मोटर नहीं चल पा रहे हैं। इसकी सूचना कई बार विभाग उच्चाधिकारियों को दी गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

नगरव सहित अन्य तीनों फीडर में बरईपार की हालत अत्यंत दयनीय है। इससे क्षेत्र सकरा, रामपुर, कपूरपुर, बंगालीपुर, बरईपार, वारी रामपुर कैथौली आदि गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन लो-वोल्टेज के चलते समस्या खड़ी हो गई है। वहीं दूसरी ओर नहरों ने पहले ही धोखा दिया है। इस वजह से यह समस्या और विकराल हो गई है। सकरा निवासी किसान कमलेश कुमार पांडेय का कहना है कि लो-वोल्टेज की वजह से धान की फसल सूख रही है। इटहां के शंभूनाथ शुक्ल का कहना है कि नहर में पानी नहीं आ रहा है। बिजली की लो-वोल्टेज से पंप भी नहीं चल पा रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने की मांग की है। जिससे फसलों की सिचाई हो सके। लो-वोल्टेज आपूर्ति की समस्या के बाबत एसडीओ अमर देव सिंह पटेल ने बताया कुछ दिक्कतों के कारण यह समस्या है। जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने