विंध्य कॉरिडोर निर्माण कार्य के शुभारंभ पर गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा। मंगलवार को लालडिग्गी स्थित नगर पालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
नपाध्यक्ष ने विंध्यधाम परिसर एवं विन्ध्याचल के प्रस्तावित रूट सहित आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई एवं चूने का छिड़काव कराने के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया। निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रस्तावित मार्ग पर टूटे हुई पाइप लाइनों को दुरुस्त करने के साथ ही टूटी हुई नालियों के निर्माण का भी आदेश दिया। अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, संजय सिंह, नगर अभियंता सुनील मौर्या, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने