मिर्जापुर। डाक्टर्र्स-डे पर लायंस स्कूल मिर्जापुर की ओर से बृहस्पतिवार की देर शाम लायन डॉ. अनुराग कसेरा, डॉ. प्रज्ञा कसेरा, डॉ. चंद्र केतु, डॉ. एचपी सिंह और सीए लायन राजेश मिश्रा को सम्मानित किया गया।
लायन स्कूल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते लायन डा चंद्रकेतु ने कहा कि जिस प्रकार सीमा पर सेना अपने उद्देश्य को लेकर के लड़ती है। उन्हें कोई मेडल की चिंता नहीं रहती है। उसी प्रकार हम चिकित्सक केवल रोगी के रोग को ठीक करने का अपने दिमाग में लक्ष्य रखते है
लायन स्कूल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते लायन डा चंद्रकेतु ने कहा कि जिस प्रकार सीमा पर सेना अपने उद्देश्य को लेकर के लड़ती है। उन्हें कोई मेडल की चिंता नहीं रहती है। उसी प्रकार हम चिकित्सक केवल रोगी के रोग को ठीक करने का अपने दिमाग में लक्ष्य रखते है
डॉ. अनुराग कसेरा ने कहा सभी को अभी नए वैरीएंट वाले कोरोना के प्रति अभी से अवेयर रहना चाहिए। लायन डॉ. एचपी सिंह ने बताया की अभी तक इसकी कोई निश्चित दवा नहीं बनी है। अत: सबको जिस प्रकार की भी कोविड से प्रॉब्लम हो रही है। उसेअपने डॉक्टर को बताते हुए अपना इलाज करवानी चाहिए। सीए लायन राजेश मिश्र ने कहा एक सी ए के ऊपर पूरे देश की अर्थव्यवस्था को ठीक रखने की जिम्मेदारी होती है। क्योंकि किसी देश की नींव अर्थव्यवस्था पर ही टिकी रहती है। महामारी के इस दौर में अपने लक्ष्य पर अडिग समस्त सीए अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे और आगे भी निभाते रहेंगे। अध्यक्षता करती लायन मीनू मिश्रा ने कहा समाज को हेल्थ और वेल्थ दोनों की जरुरत है। उन्होने डाक्टर्स और सी ए पर गर्व जताया। जोनचेयर पर्सन लायन अनिल बर्नवाल ने कहा कि अभी भी लोगों में कोरोना के टीके के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में सचिव लायन जया पांडेय ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। सम्मान समारोह में लायन मदन अग्रवाल, लायन वैष्णो उपाध्याय, लायन संगम लाल अग्रवाल, लायन सुरेश अग्रवाल, लायन अनिल अग्रवाल, लायन साधना तिवारी, लायन उमा शंकर पांडेय आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know