*भाजपा प्रत्याशी जे.पी सिंह नवाबगंज से निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुख*


बहराइच। जनपद बहराइच के बिकास खंड नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी जेपी सिंह ब्लाक प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को प्रमाण पत्र देने के साथ ही आयोग को सूचना भेज दी है। जिले में ब्लॉक प्रमुख पद की कुर्सी को लेकर नामांकन प्रक्रिया 8 जुलाई को निर्धारित की गई थी। भाजपा प्रत्याशी के रूप में पहली बार राजनीति के मैदान मे कूदे स्वच्छ छबि के जय प्रकाश सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। अन्य किसी उम्मीदवार के नामांकन न करने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।

 गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एकल नामांकन होने के कारण पेशे से इंजिनियर जय प्रकाश सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया है। ज्ञात को की 07 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कुल 06 पर्चो की बिक्री हुई थी। जिसमे समजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाये गए सर्वजीत भी शामिल है। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष त्रिभुवन दत्त चौधरी, भारतीय किसान परिषद मण्डल अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिध हाजी मोहम्मद अनवर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद वसी, प्रधान आनंद पाठक, प्रधान आशीष कुमार पाण्डेय, भाजपा कार्यसमिति सदस्य रमेश अमलानी, पूर्व प्रधान कमलेश सिंह, प्रधान बेचेलाल जयसवाल, रिंकू सिंह, विजय प्रकाश सिंह, विशाल सिंह, आर०के० सिंह, हाजी अंसार अहमद, अजय मिश्रा, बलवंत सिंह, राम चन्द्र चौधरी, शिवराज सिंह अरुण कुमार सिंह, राकेश सिंह, सन्तोष मिश्रा, रूपेश गिरि, अखलाक अहमद सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में रुपईडीहा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी नावाबगंज प्रमोद कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज बाबागंज सुभाष यादव सहित भारी मात्रा में पुलिस व पीएससी बल मौजूद रहा।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच (उत्तर प्रदेश)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने