*डेहरी में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गायत्री मंदिर मे  "प्रखर प्रज्ञा "एवं "सजल श्रद्धा "की स्थापना के साथहि दो दिवसीयकार्यक्रम संपन्न*

*डेहरी -
           गुरुदेवआचार्यश्री राम जी शर्मा एवं गुरु माता भगवती देवी हरिद्वारके सानिध्य मेंडेहरी में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मां गायत्री मंदिर में बड़े श्रद्धा पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दो दिवसीय कार्यक्रम में दीप यज्ञ और पंच कुंडीय हवन के साथ हि प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा  की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा के मुख्य जजमान जोबट निवासी श्रीमती मिश्रीबाई स्वर्गीय श्री रामलाल जी राठौड़ थे श्रीमती मिस्त्री बाई निवासी जोबटने बताया कि मेरे पति स्वर्गीय श्री रामलाल जी की इच्छा थी कि डेहरी में जब भी गायत्री मंदिर बनेगा तो वहां पर अपनी ओर से प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा की स्थापना करवाना होगी जिसे मेरे चारों पुत्र जगदीश राठौड़ देवचंद राठौर प्रमोद राठौड़ ओमप्रकाश राठौर ने मिलकर उनके सपनों पूरा किया जिसेदेखकर आज मुझे बहुत खुशी है।
 दो दिवसीय धार्मिक  आयोजन में राजेंद्र कुमार जी सोनी जोबट, रमेश चंद जी राठौड़ धर्मपत्नी श्रीमती सरला जी राठौड़ गंधवानी, अशोक कुमार जी सोनी धर्मपत्नी श्रीमती विजयलक्ष्मी जी सोनी, पन्नालाल जी राठौड़ धर्मपत्नी श्रीमती मंजुला जी राठौड़, कैलाश चंद जी राठौड़ धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा जी राठौड़, पूनम चंद जी राठौड़ धर्मपत्नी श्रीमती राधाबाई राठौर, ,कृष्ण लाल जी राठौड़ धर्मपत्नी श्रीमती अनीता जी राठौड़ ,गोविंदजी सोलंकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री जी सोलंकी ,मुकेश जी राठौर धर्मपत्नी श्रीमती वंदना जी राठौर, वर्दी चंद जी प्रजापत ,विजय जी सोलंकी ,छोगा लाल जी राठौर सिंघाना , प्रकाश जी चौहान गंधवानी ज्वार सिंह भाई शेर सिंह भाई उमरी हीरालाल जी पाटीदार खंडवा पूरासहित अनेक मां गायत्री के उपासको ने अपना सराहनीय सहयोग दिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने