*मोहल्ले में क्लास लगाकर राम गांव मे बच्चों को दी जा रही शिक्षा*

बहराइच । कोरोना काल के चलते गांव  मे मोहल्ला क्लास लगा कर पढ़ाया जा रहा है कोरोना काल में शिक्षक नया तरीका अपना कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं बेसिक शिक्षा विभाग ने मोहल्ला क्लास अभियान  शुरू किया गया है, 

 तजवापुर ब्लाक के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय राम गांव के सहायक शिक्षक आकांक्षा सिंह आकांक्षा गौतम नीतू श्री वास्तव दुर्गेश चन्द श्री वास्तव ने सोमवार को मोहल्ला क्लास लगाया शिक्षको ने बताया की मोहल्ला क्लास में चौपाल लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस अभियान के तहत बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया गया है। यहां के शिक्षक छात्र-छात्राओं को घर-घर जाकर बुलाते हैं और उन्हें शिक्षा दे रहे हैं  बाकी बच्चों को गांव के दूसरे  मुहल्ले या बरामदे में पढ़ाया जाता है‌ इस दौरान शिक्षकों द्वारा सैनिटाइजर का उपयोग और बच्चों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठाया जाता है। वहीं, कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को सावधानीपूर्वक शिक्षा दी जा रही है । गांव के ग्रामीण भी इसमें रुचि लेकर अपने बच्चों को मोहल्ला क्लास के तहत चल रहे मोहल्ला क्लास में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं ।



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने