जौनपुर : संसदीय अध्ययन समिति जिले का दौरा करेगी। दल के सदस्य 19 जुलाई को ही जिले में आ जाएंगे और 20 जुलाई को जिले के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसमें अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के कार्यो व प्रोटोकाल के संबंध में जानकारी लेंगे। इसके अलावा पुराने पत्रों के आधार पर कैसे मामलों का निस्तारण किया गया इसकी भी जांच करेंगे।

संसदीय अध्ययन समिति में कुल 20 सदस्य होंगे। इसके अध्ययन भ्रमण के हीरालाल सभापति समिति के सभापतित्व में टीम वाराणसी से 19 जुलाई की रात जिले में प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेने के बाद सुल्तानपुर निकल जाएगी। बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

वर्तमान सरकार के गठन के बाद अब तक सांसदों व विधान मंडल के सदस्यों ने सरकार एवं शासन व प्रदेश के जनपदों को भेजे गए पत्रों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराना। संसदीय शिष्टाचार, पत्राचार कार्यान्वयन प्रभाग की स्थापना के बाद से अब तक जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर कार्रवाई किए जाने संबंधी विषय पर विचार। विधान मंडल सदस्यों को जिला स्तर पर अनुमन्य प्रोटोकाल की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंधी विषय विचार। विधान मंडल सदस्यों को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए जाने के संबंधी विषय विचार। संसदीय अध्ययन समिति जिले के दो दिवसीय दौरे पर 19 व 20 जुलाई को रहेगी। इसमें माननीयों के प्रोटोकाल के पालन व पत्रों का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी समीक्षा करेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने