सिद्धनाथ मिश्र मंगलवार को अपनी चहारदीवारी बनवा रहे थे। पड़ोसी से जमीन की सीमा को लेकर से विवाद हो गया। इस पर सिद्धनाथ ने काम रोककर अपने पुत्र अश्वनी को लखनऊ से बुलवा लिया, वह वहां पर प्राइवेट नौकरी करता है रात लगभग 11 बजे अश्वनी मिश्रा अपने भाई संजय के साथ घर पहुंचे। विवाद का कारण पूछा तो कहासुनी बढ़ गई। इतने में एक गोली चल गई, जो अश्वनी मिश्रा (35) के पेट में लगी। इससे वह वहीं गिर गया। मौके पर अफरातफरी मच गई घर वाले आनन-फानन युवक को मेडिकल कालेज के पुरुष अस्पताल ले गए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई सीओ सिटी अभय पांडेय फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपित के घर दबिश दी, पर वह नहीं मिला। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। सीओ सिटी का कहना है कि आपसी विवाद में गोली चली है। देर शाम तक कोई तहरीर नहीं मिली थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know