*डा दिवस पर एक मुलाकात- डा आशीष त्रिपाठी जी के साथ*
आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में हमारे मध्य बहराइच उत्तर प्रदेश से डा आशीष त्रिपाठी अश्क जी पधारे।
डा आशीष त्रिपाठी अश्क मूलतः बहराइच उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव हेमनापुर मरवट के निवासी हैं। प्रारम्भिक शिक्षा गांव की ही पाठशाला से हुई तत्पश्चात चिकित्सक बनने का ख्वाब लेकर आप लखनऊ गये। कठिन परिश्रम के बल पर आप राष्ट्रीय पशु चिकित्सा में डा के पद पर चयनित हुए। आप एक डा होने के साथ कुशल वक्ता, श्रेष्ठ कवि एवं लेखक भी हैं। आपकी प्रतिदिन बहुत सारी कविताएं ग़ज़लें विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। आपका हिन्दी के अलावा तमिल ,गुजराती, अंग्रेजी वा भोजपुरी आदि भाषाओं पर अच्छी पकड़ है।
आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। मैं हमारा समाज एवं हमारा राष्ट्र आप पर गर्व करता है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know