जौनपुर: अनियमित स्थानांतरण को लेकर यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार किया। सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के विरुद्ध नारेबाजी की।

आंदोलन के कारण जननी सुरक्षा भुगतान, जेम पोर्टल पर खरीद-फरोख्त, दिव्यांग एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाया। कर्मचारी हित को ²ष्टिगत रखते हुए राज्य कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। कहा कि उत्पीड़न की दशा में हम भी आंदोलन में शामिल हो जाएंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य हरि किशोर तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लिपिक संवर्ग के स्थानांतरण में बहुत ही अन्याय किया गया। तबादला के नाम पर बड़े पैमाने पर शोषण किया गया है। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री हरि शरण सक्सेना ने कहा स्थानांतरण के नाम पर शोषण स्वीकार नहीं है। धरना कार्यक्रम में संविदा कर्मचारी संघ के जनपद अध्यक्ष डाक्टर रजनीश द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। धरना सभा को मुख्य रूप से सुधीर अस्थाना अध्यक्ष, संजय कुमार यादव, राजू मंत्री, अमजद रशीद खान, देवेंद्र प्रसाद यादव, नितेश कुमार मौर्या, भूपेंद्र यादव, संजय यादव, राज शेखर तिवारी आदि ने विचार रखे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने