जौनपुर: शहर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर अंतरजनपदीय महिलाओं को बुधवार की सुबह नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गईं महिलाएं मंदिर व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से मौका मिलते ही गले से सोने की चेन व जेब काटने का काम करतीं हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि शकरमंडी पुलिस चौकी प्रभारी अवध नाथ यादव, भंडारी चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी व राज कालेज चौकी प्रभारी चंदन राय गश्त पर निकले थे। रसूलाबाद रेल पुलिया के नीचे शीतला चौकिया की तरफ से पैदल आ रहीं तीन संदिग्ध महिलाओं को संदेह होने पर रोक कर पूछताछ की। महिला कांस्टेबल को बुलाकर तलाशी लेने पर उनके पास से नशीला पाउडर बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला आरोपितों में गीता देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी असना थाना घोसी जिला मऊ, सरिता देवी पत्नी दीपक कुमार निवासी गांव युसुफपुर दौलताबाद थाना मोहम्मदाबाद व रीमा देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी दान गांव थाना नंदगंज जिला गाजीपुर हैं। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वह शीतला चौकिया, अन्य धार्मिक स्थलों व भीड़भाड़ वाली अन्य जगहों या टेंपो में सफर करने के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाने व जेब काटने का काम करती हैं। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने