*अयोध्या।*
*राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए परिवार और 2005 में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार को रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट ने दी आर्थिक मदद।*
शहीद परिजनों को 5100 नगद देकर किया सम्मानित।
सरकार से की मांग मृतक आश्रित परिवारों के एक सदस्य को दी जाए सरकारी नौकरी।
राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए लोगों को की जाए आवास की व्यवस्था।
*51 लाख रुपए की दी जाए आर्थिक मदद।*
राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए वासुदेव गुप्ता,राजेंद्र धारिकार 5 जुलाई 2005 को आतंकी हमले में शहीद हुए रमेश पांडे,श्रीमती शांति देवी यादव के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता।------+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know