*प्रसपा कि मासिक बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा बहराईच की सातो विधान सभा पर चुनाव लडेंगे।* 
 
आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक की गई ,जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  के निर्देश पर बूथ कमेटी का गठन करने पर चर्चा की गई , जिसमें सभी विधानसभा के अध्यक्ष वह प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपनी-अपनी बूत कमेटी को जल्द से जल्द गठन करें और बैठक में गदन चक्र निवासी जाकिर हुसैन उर्फ सेठ को पार्टी का जिला सचिव व शब्बीर अहमद को हुजूरपुर का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपनी बूथ  कमेटी का जल्द जल्द  गठन करें और संगठन को मजबूत करने पर जोर दें ।।जिसमें यह भी कहा गया कि जिस तरीके से समाजवादी पार्टी जनपद बहराइच जिला पंचायत चुनाव में अपना नामांकन वापस लिया है यह बिल्कुल गलत है और समाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा अपमान है ।मोहम्मद वसीम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लड़ने का काम कर रही हैं व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है। प्रसपा बहराईच कि सातो विधान सभा कि सीटो पर जोर दार तैयारी कर रही और प्रत्याशी की घोषणा जल्द करायगी।
 जिला अध्यक्ष ने कहा जिन जिन साथियों को चुनाव लड़ना व अपना आवेदन पत्र पार्टी जिला कार्यालय पर जमा कर दे।। 

  इस बैठक में जिला महासचिव डा वेधप्रकाश यादव, शकील अहमद जिला सोशल मीडिया प्रभारी,रौशनी खान जिला अध्यक्ष महिला सभा, अरुण रस्तोगी प्रदेश सचिव व्यापार सभा, अयाम गुप्ता जिला अध्यक्ष व्यापार सभा, अफ्फान, अनवार रजा, मौलाना मोहसिन रज़ा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, निर्मल मिस्रा जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, आदी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।।



*हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने