अंबेडकरनगर 14 जुलाई 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम पुनः शुरू किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए जनता की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था। संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम को पुनः आरंभ किया गया। जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थिनी सोनरावती देवी ने अपने शिकायत पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विपक्षी गण द्वारा मेरा पुराना छप्पर बनाने नहीं दिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी जलालपुर को निर्देश दिया कि तत्काल न्यायालय के आदेशों को 100% अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। अनुपालन आख्या 3 दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज तथा डी.सी. एन. आर. एल. एम. आर.बी. यादव उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम पुनः शुरू किया गया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know