आगरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई ने जिला पंचायत चुनावों में अपार सफलता के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को आत्मसात करने का आह्वान किया है।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह जी की उपस्थिति में पदाधिकारियों की 30 जून को सर्किट हाउस में आगरा मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में भाजपा के संगठनात्मक विस्तार और विकास योजनाओं सहित विधिक विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई ।
बैठक का शुभारंभआरंभ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
बृज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी ने पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही उत्तर प्रदेश में अधिकतर वामपंथी दलों का शासन रहा, जो समाजवाद की परिभाषा को दरकिनार कर सिर्फ परिवारवादी सिद्ध हुआ ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को वामपंथी दलों के मकड़जाल से मुक्त कराना हमारी प्राथमिकताओं में हैं, उन्होंने सामाजिक समरसता को सशक्त बनाने और विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ सूबे की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने का आह्वान किया ।
बैठक की समाप्ति के पश्चात उन्होंने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले शोकाकुल परिवारों से उनके घर जाकर मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की ।
जिसमें जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, महानगर कोषाध्यक्ष लल्ला बाबू , संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष बोहरा, नवल तिवारी, पत्रकार तपेश शर्मा, आदि से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
बैठक में उपस्थित, महानगर प्रभारी राज्यसभा सांसद बी एल वर्मा जी, जिला प्रभारी पूनम बजाज, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर, विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, मथुरा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्य मंत्री जी एस धर्मेश, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, रामप्रताप चौहान, मथुरा से विधायक पूरन प्रकाश, आदि अनेक गणमान्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know