यूपी में आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल लेकिन अभी नहीं आएंगे छात्र 

     
      गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को आज से खोला जा रहा है. हालांकि अभी छात्र स्कूल नहीं आएंगे, सिर्फ शिक्षकों को ही स्कूल आने की अनुमति है. उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्कूल आना है. स्कूलों में मास्क और सैनेटाइजर का इंतजाम जरूरी होगा. इस दौरान शिक्षक 6 से 11 साल के बच्चों का दाखिला भी करवाएंगे. स्कूलों में पठन-पाठन के अलावा कार्यालय संबंधी सभी काम को पूरा करना होगा. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही स्कूल बंद हैं.

*शिक्षकों का कार्य-*
● बच्चों को मिड डे मील का खाद्यान्न वितरित करना होगा.
● कन्वर्जन कॉस्ट शत प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में भेजना होगा.
● खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कास्ट का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
● विद्यालय परिसर में विशेषकर रसोईघर, कक्षा कक्षों के अंदर एवं छतों की साफ-सफाई.
● टाइम एंड मोशन स्टडी के शासनादेश के अनुरूप विद्यालय पंजिकाओं की व्यवस्था.
● 6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने के बाद उनका नामांकन.
● बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराना.
● कायाकल्प से असंतृप्त बिंदु जो कि ग्राम पंचायत स्तर से पूर्ण किए जाने हैं, प्रधानों/ सचिव से संपर्क कर पूर्ण कराना.
● कंपोजिट ग्रांट मद से कायाकल्प संबंधी अपूर्ण रह गए कार्य पूर्ण करना.
● कंपोजिट ग्रांट मद से कायाकल्प संबंधी अपूर्ण रह गए कार्य पूर्ण करना.
● ई-पाठशाला का चतुर्थ चरण जारी है, 10 प्रेरणा साथी का चयन किया जाना है.
● रेडियो, दूरदर्शन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से जो कार्यक्रम प्रेषित किये जा रहे है उन्हें बच्चों तक पहुंचाना.
● समस्त विद्यालयों में 20-20 वृक्ष लगाना.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने