मिर्जापुर। इस वित्तीय वर्ष जिले के 11,934 लोगों को आवास मिलेगा। पीएम आवास योजना प्लस के तहत 7268 और सीएम आवास योजना के तहत 4666 घर मिलेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच हजार 516 लाभार्थियों और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दो हजार 643 पात्रों का चयन किया गया है। सीएम योजना के तहत 374 मुसहर, 12 कुष्ठ रोगी और छह आपदा प्रभावित लोगों को आवास दिए जाएंगे।
परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने बताया कि योजना के तहत शेष पात्र लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत लगभग तीन हजार 237 और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार चार सौ 39 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भेजी जा चुकी है। शेष लाभार्थियों के खाते में चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पहली किस्त भेजी जाएगी। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.95 करोड़ घरों की सीमा के साथ अंतिम आवास सूची के अतिरिक्त पात्र परिवारों को योजना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल करने के प्रस्ताव के लिए सहमति दी थी। इसके तहत जिले में सात हजार 268 आवासों का

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने