मथुरा || मीडिया क्लब एवं कैलाश नगर वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर में पत्रकारों एवं उनके परिजनों सहित अन्य कोलोनिवासियों का कोविड रोधी टीका लगाया गया। कैलाश नगर स्थित सत्या देवी गर्ग इंटर कॉलेज में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला मंत्री पीयूष धनगर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवाशीष द्विवेदी के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ शुरू हुआ। शिविर में नगर के पत्रकारों एवं उनके परिजनों के साथ कैलाश नगर कॉलोनी के निवासियों को १८+ एवं ४५+ उम्र वर्ग की कोविडरोधी वैक्सीन लगाई गई। इस टीकाकरण में वृंदावन।मीडिया क्लब के अध्यक्ष देव द्विवेदी महामंत्री मनमोहन पारीक एवं राजपुर नौबारामद के निवर्तमान प्रधान मुकेश सारस्वत का विशेष योगदान रहा। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर वृंदावन मीडिया क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रवि यादव, विश्व मानवाधिकार संगठन के मदन मोहन पाण्डे, अर्जुन सिंह, प्रमेंद्र अस्थाना, अभिषेक शर्मा अन्नी, ऋतिक अग्रवाल, विपिन पाराशर, अनुपम आचार्य, कल्लू वर्मा, भगवान सिंह, बलराम शर्मा आदि पत्रकार संगठन के साथियों सहित कैलाश नगर वेलफेयर सोसायटी के योगेश गौतम, एम डी व्यास, राजीव तिवारी, ब्रजमोहन मिश्रा छोटू, मुकेश पाली, अनिल शर्मा, दिलीप पॉल, मृत्युंजय सारस्वत आदि अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। मेडिकल टीम में डॉक्टर सात्विक, ऊषा चौधरी, अनूप शर्मा ने शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
मथुरा: कोविड टीकाकरण में टीके लगाकर लिया कोरोना भागने का संकल्प, राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know