औरैया // कंचौसी साधन सहकारी समिति कंचौसी में गेहूं खरीद बंद है। इसको लेकर परेशान किसानों को शनिवार को डिप्टी आरएमओ समझाने पहुंचे उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा किसानों ने उनका घेराव कर हंगामा किया उन्होंने सोमवार से खरीद का भरोसा दिलाया गया है गेहूं खरीद को लेकर कई केंद्रों पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिली। केंद्र प्रभारियों ने मनमाने ढंग से गेहूं खरीदा इससे छोटे किसान गेहूं की तौल कराने से वंचित रह गया कंचौसी क्षेत्र के कंचौसी गांव, बिनपुरापुर, दोंही, कुरवा प्रसाद सैकड़ों की संख्या में किसानों की तौल नहीं हो सकी किसान पांच दिन से तौल के लिए भटक रहे हैं परेशान हो चुके किसानों ने ट्रैक्टरों से गेहूं लाकर समिति के बाहर ही डट गए सूचना मिलने पर शनिवार को डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर पहुंचे तो किसान उग्र हो गए किसानों ने हंगामा करने के साथ घेराव कर लिया। इस दौरान किसान सुमन तिवारी, गिरीश कुमार, रामऔतार, बबलू, दीपू, उमाशंकर, रामभरोसे ने बताया कि उनका शोषण किया जा रहा है आरोप लगाया कि सचिव अनोज कुमार मनमानी कर बड़े किसानों की साठगांठ से तौल कराई, जब उनकी बारी आई तो मना कर दिया। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी तौल नहीं होगी वह ट्रैक्टर नहीं हटाएंगे डिप्टी आरएमओ ने बताया कि शासन से बढ़ाई तिथि के बाद अब जिले के नौ केंद्रों पर ही तौल होनी है, इसमें यह केंद्र शामिल नहीं है, फिर भी किसानों की तौल कराई जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know