बारिश से हरी सब्जियां खेत में बर्बाद हो गई हैं। इससे तीन-चार दिनों से मुंडेरा मंडी में हरी सब्जियों के थोक रेट में तेजी होने के साथ फुटकर दाम भी दोगुने तक बढ़ गए हैं। इससे महिलाओं के किचेन का बजट भी गड़बड़ा गया है। नेनुआ, भिंडी, करैला, लौकी, कद्दू, पालक, मूली, बैगन की फसलें बर्बाद होने से शनिवार को आवक करीब 25 से 30 फीसद कम रही रविवार को नेनुआ, भिंडी, पालक, मूली, चौरा, धनिया आदि मंडी से लगभग गायब हो गई। हालांकि, कद्दू के रेट में कुछ गिरावट हुई। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि हरी सब्जियां न के बराबर आई हैं। इससे सब्जियों के दामों में और तेजी के आसार हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know