उतरौला(बलरामपुर)

विकासखंड उतरौला अंतर्गत ग्राम लालगंज निवासी रामप्रकाश ने क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज उतरौला को प्रार्थना पत्र देकर घर के सामने लगा पुराना, सूखा, जर्जर शीशम के पेड़ को कटवाए जाने की मांग करी है।
रामप्रकाश ने कहा कि घर के सामने सड़क किनारे पुराना सूखा जर्जर शीशम का पेड़ लगा हुआ है। पीड़ित अपने मकान के आगे का दुकान मोटरसाइकिल मरम्मत, कारीगर को दे रखा है। दुकान पर बाइक मरम्मत कराने आने वाले लोगों पर हवा के झोंके से पुराने सूखे शीशम के पेड़ की टहनियां टूट कर गिर जाती हैं। जिससे नीचे खड़े लोग चोटिल हो जाते हैं एवं मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो जाती है। बाहर पेड़ के नीचे खेल रहे बच्चों पर भी कई बार पेड़ की टहनियां टूट कर गिर चुकी हैं जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है। शीशम का पेड़ पिछले पांच वर्षों से सूखा हुआ है।  जान माल व संपत्ति नुकसान के पूर्वानुमान को देखते हुए सूखे पेड़ को कटवाया जाना नितांत आवश्यक है। 
क्षेत्रीय वनाधिकारी बीएस सेंगर ने कहा कि मामले का निस्तारण किया जा चुका है। शीघ्र ही वन निगम कर्मियों द्वारा सूखे हुए पेड़ों के कटान कराई जाएगी।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने