नगरपालिका के कूड़ा संग्रह स्थल का क्षेत्र वासियों ने किया विरोध 

◼️ कूड़ा संग्रह स्थल को अन्यत्र हटाए जाने की मांग

 
   संवाददाता गिरजा शंकर गुप्ता 
अंबेडकर नगर 5 जून 2021 जनपद के अकबरपुर सदर तहसील वनगांव में अकबरपुर नगर पालिका द्वारा कूड़ा संग्रह किया जाता है कूडा संग्रह स्थल का दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों ने विरोध किया।
आपको बता दें ग्राम सभा बनगांव में 9 बीघा जमीन जमुना प्रसाद तिवारी से नगर पालिका परिषद अकबरपुर ने कूडा संग्रह करने के लिए खरीदा हैं। नगर पालिका ने जमीन के चारों तरफ बाउंड्री वाल करा कर शहर का सारा कचरा कुडा संग्रह स्थल पर करने लगा इस स्थल पर नगर पालिका टांडा नगर पंचायत इल्तिफातगंज आदि नगरों का कूड़ा कचरा इकट्ठा करके जला दिया जाता है। जिसका धुँआ आसपास के क्षेत्रों में फैल जाता है 2 वित्त विहीन इंटर कॉलेज 3 प्राथमिक विद्यालय तीन जूनियर हाई स्कूल और बनगांव मरथुआ सरैया हासिमगढ़ छितूनी भरतपुर गिरन्ट पंडित का पूरा बिनवा नगर कचना सहित आस-पास के गांवों के चारों तरफ वातावरण में प्रदूषित धुआँ और गंध फैली रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर इस कूड़े में आग लगी रहती है और मरे हुए मवेशियों शवों को भी लाकर फेंक दिया जाता है जिससे सड़ांध आती रहती है जिससे जिससे आस-पास के क्षेत्रों में मलेरिया हैजा डायरिया तथा श्वास संबंधी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा मंडरा रहा है यहां तक कि आसपास के जानवर कूड़ा कचरा पॉलिथीन खाकर मर रहे हैं खेतों में जानवरों द्वारा बिखेरे गए पॉलिथीन के फैलने से कृषि कार्य भी प्रभावित हो रही है आज ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर काफी संख्या पुलिस फोर्स व जिले के आला अधिकारी कूड़ा संग्रह स्थल पर पहुंचकर ग्राम वासियों को समझाया परंतु क्षेत्र वासियों ने किसी अन्य स्थान पर कूड़ा संग्रह की जाने की मांग की जिस के संदर्भ में एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने