आजमगढ़ जिले के तहसील निज़ामाबाद क्षेत्र के निकट
थाना अहरौला अंतर्गत ग्राम इब्राहिम पुर के प्रधान शफीक अहमद पुत्र मोहम्द इक़बाल 25 वर्ष को गाँव के कुछ दबंगों ने शाम में लाठी डंडे से हमला कर के बुरी तरह घयल कर दिया ग्राम प्रधान ने पत्रकारों से बात करते हुए बतया की मैं अपने दरवाज़े पर शाम में बैठा था आचनक कुछ गाँव के दबंग किस्म लोग प्रधानी की रंजिश के तहत उनके ऊपर हमला कर दिया आवाज़ सुनकर प्रधान के भाई घर से बहार निकले देखा प्रधान ज़मीन पर बेहोश पड़े है आनन फानन में अहरौला सरकारी हॉस्पिटल ले कर पहुँचे जहाँ से डॉक्टर ने उनको सदर हॉस्पिटल रिफर कर दिया सदर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया वही ग्राम प्रधान ने बताया जब हम थाने fir करवाने गए तो हमारे एप्लिकेशन को फाड़ दिया गया और दीवान दुरा वही बैठा कर से नया एप्लिकेशन लिखया गया सिर्फ N C R दर्ज की गई है जब कि ग्राम प्रधान ने बताया अभी तक पुलिस दुरा कोई करवाई नही की गई
ग्राम प्रधान पर लाठी डंडे से हमला जान से मारने की कोशिश
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know