*◆ बाघनी नदी को गंदगी मुक्त व स्वच्छ करने का "जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने संकल्प लिया*

*◆ पर्यावरण संरक्षित तो हम सुरक्षित, बाघनी नदी को गंदगी मुक्त कर स्वच्छ करेंगे- सोमेश्वर पाटीदार*

*कुक्षी/बाघ।* "पर्यवारण दिवस" के अवसर पर "जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने माँ नर्मदा की सहायक बाघनी नदी को गंदगी मुक्त व स्वच्छ करने का संकल्प लिया।
बाघ के गंगाकुई धाम के श्री श्री 1008 श्री सुरजपुरी जी महाराज के सानिध्य में बाघनी नदी किनारे स्थित जबरेश्वर महादेव के दर्शन पूजन के पश्चात पं. संस्कार शर्मा ने विधिपूर्वक संकल्प करवाया।
"जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, "पर्यावरण दिवस" के अवसर पर माँ नर्मदा की सहायक बाघनी नदी को प्रदूषण, गंदगी मुक्त व स्वच्छ करने का संकल्प लिया है। कोरोना महामारी जैसे आपातकालीन समय से सबक लेकर सरोवर व नदियों की स्वच्छता व अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करते हुए प्रदूषण मुक्त करने चाहिए।
पाटीदार ने कहा कि, बाघ नगर व क्षेत्र के सभी लोगों के समर्थन व सहयोग से बाघनी नदी को गंदगी मुक्त कर स्वच्छ करने हेतु निःस्वार्थ व ईमानदारी से प्रयास करने से निश्चित ही संकल्प अतिशीघ्र पूर्ण होगा।
उक्त मामले को लेकर पूर्व में  शासन-प्रशासन को पत्र लिख चुके है। उम्मीद करते है कि, जिम्मेदार इस मामले को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही करेंगे।
बड़केश्वर के पुजारी पं.भगवानपुरी गोस्वामी ने कहा कि, बाघनी नदी पहले बहुत ही स्वच्छ थी अब धीरे धीरे गंदगी ने पूरी तरह से घेर लिया। भागीरथ ने माँ गंगा को लाये थे और मॉं बाघनी को स्वच्छ करने के लिए सोमेश्वर पाटीदार भगीरथ बनकर आये है। इनके निःस्वार्थ रूप से लिये गए संकल्प के हम सभी सहभागी बनकर सहयोग में खड़े है।
महेश राठौड़ ने कहा हम सभी सोमेश्वर पाटीदार के साथ मिलकर नदी को स्वच्छ करेंगे।

इस अवसर पर पं भगवानपुरी गोस्वामी, रितेश काबरा, अशोक दीक्षित, ब्रज जाजू, विपिन राठौड़, अनिलपुरी गोस्वामी, राजू गोस्वामी, कैलाश झाला, महेश राठौड़, हिमांशू गोलू जैन, अखिलेश माहेश्वरी,पप्पू शर्मा आदि उपस्थित होकर संकल्प के सहभागी बनें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने