कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते देशभर में मास्क पहनने की नसीहत दी जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क नहीं पहनने पर यूपी में लोगों के एक हजार से लेकर दस हजार रुपए तक के चालान भी पुलिस काट रही है। शहजादपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र विक्रम सिंह कुर्सी पर बैठकर लोगों का चालान काट रहे हैं। दरोगा भले ही अन्य लोगों का मास्क नहीं पहनने पर चालान काट रहे हैं। उसी दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकार पीयूष कटैया चौराहे से गुजर रहे थे तब तक दो सिपाही आकर उनकी बाइक खड़ी करवा दिए और साहब के पास लेकर गए साहब ने न देखा न सुना साहब ने तुरंत सो रुपए का चालान पीयूष कटईया को पकड़ा दिया। तब पत्रकार द्वारा या पूछा गया साहब यह किस चीज का चालान है तो साहब ने कहा आप बगैर मास्क के चल रहे हैं इसलिए उसका चालान है पत्रकार ने कहा साहब हमने तो मास्क लगा रखा है । फिर भी साहब ने जबरन चालान पत्रकार को पकड़ा दिया इस प्रकार दिन भर में कितने लोग पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं इसको आप भली-भांति जान सकते हैं। पीड़ित पत्रकार ने कहा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से की जाएगी इस प्रकार ना जाए ढंग से किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाया जाए जो नियम की अवहेलना कर रहे हैं उन पर ही केवल कार्यवाही की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know