*गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए खरपतवार नियंत्रण बहुत आवश्यक: संजीव राठी*
----------------------------------------------------------------------------- 
*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*

फील्ड भर्मण के दौरान ग्राम चंदनापुर , गोलागंज ,नसोहारा,अचोलिया , हुसैनापुर , हैवतपुर सिसवारा आदि ग्रामो में गन्ना फसल का निरीक्षण पार्ले  कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी दवारा किया गया इसमें किसानों को गन्ना फसल में खरपतवार नियंत्रण एवं कीड़े - बीमारी के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा की गन्ना फसल में यदि खरपतवार नियंत्रण समय पर नहीं किया गया तो पैदावार लगभग ३५ -४०% तक कम हो जाती है और गन्ने में ब्यांत भी बहुत ही कम रह जाता है इसलिए खरपतवार नियंत्रण के लिए जुताई - गुड़ाई बहुत ही जरुरी है , इसके अलावा आप रासायनिक विधि दवारा भी खरपतवार नियंत्रण कर सकते है जैसे -- २, ४ डी ५८% एस एल की १ लीटर मात्रा + मेट्रिब्यूजिन की २०० ग्राम मात्रा को २५० लीटर पानी में घोल बनाकर गन्ने की दो लाइन के बीच में स्प्रे स्प्रे करे जिसे काफी हद तक खरपतवार नियंत्रण हो जायेगा

 इसके अलावा किसानों को यूरिया डालने के बारे में भी कहा गया क्योकि इस समय खेतो में नमी प्रयाप्त है , कही कही पर कुछ प्लाटो में टॉप बोरर का प्रकोप भी मिला उसके लिए किसान भाई कोराजन दवा १५० मिलीलीटर मात्रा को ४०० लीटर पानी में मिलकर जड़ो के पास ड्रेंचिंग करे जिससे टॉप बोरर का काफी हद तक नियंत्रण होगा इस अवसर पर काफी सख्या में किसान मौजूद थे एवं मिल के अन्य अधिकारी अखंड , रुचिन , अमर , प्रवेश , शक्ति भी मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने