मुख्यमंत्री कल 23 जून, 2021 को आॅनलाइन स्वरोजगार संगम
कार्यक्रम में लगभग 30 हजार नई एम0एस0एम0ई0 इकाइयों
को 2500 करोड़ रु0 से अधिक के ऋण वितरित करेंगे

मुख्यमंत्री ‘एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केन्द्र योजना’
के आॅनलाइन रूपान्तरण का शुभारम्भ भी करेंगे

इस योजना के तहत 09 जनपदों में निर्मित किये जाने वाले
सामान्य सुविधा केन्द्रों का आॅनलाइन शिलान्यास भी करेंगे

राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को
साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है

लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलम्बी बनाना
वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल

एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के तहत बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे

 लखनऊ: 22 जून, 2021

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 23 जून, 2021 को यहां आयोजित किए जा रहे आॅनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम में लगभग 30 हजार नई एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को 2500 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित करेंगे।
    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ‘एक जनपद एक उत्पाद, सामान्य सुविधा केन्द्र योजना’ के आॅनलाइन रूपान्तरण का शुभारम्भ भी करेंगे। साथ ही, वे इस योजना के तहत 09 जनपदों में निर्मित किये जाने वाले सामान्य सुविधा केन्द्रों का आॅनलाइन शिलान्यास भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलम्बी बनाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के तहत बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित किये जा सकते हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के लिए यह ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने