उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शनिवार को वाराणसी के विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा सर्किट हाउस में की। इसके पूर्व उन्होंने पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया।वैश्विक महामारी कोरोना में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स, डॉक्टर, सफाई कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज और पुलिसकर्मियों को सम्मान किया। इसके बाद मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।उन्होंने अधिकारियों से बातचीत के दौरान को स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा। जनप्रतिनिधियों को अस्पतालों की व्यवस्थाओं को देखने और उसे अधिकारियों की मदद से पूरा कराने को कहा। 

नगर विकास मंत्री ने अस्पताल के डाक्टरों और मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं को मुकम्मल कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल में रोगियों के बीच फल बांटे। इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने