*एटीएम बूथ में पैसा निकालने गयी युवती के एटीएम का कोड नम्बर जान जालसाज ने खाते से उड़ाये पच्चीस हजार मैसेज देख पीड़िता हुई बदहोश।*
*बीकापुर-अयोध्या।*-सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी एटीएम बूथों की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। मद्त के बहाने जालसाज पैसा निकालने जाने वाली भोली भाली जनता को बना रहे अपना शिकार। रामपुर भगन चौकी क्षेत्र की चांदपुर निवासी युवती कुमारी प्रिया शुक्रवार को रामपुर भगन बाजार स्थित इंडिया एटीएम बूथ में जालसाजी का शिकार हो गयी। जालसाज ने युवती के एटीएम का कोड नम्बर जान उसके खाते से तीन अलग अलग किस्तो में 25 हजार रुपये पार कर दिये। शनिवार प्रातः मोबाइल में पैसे निकासी का आये मैसेज देख युवती के होश उड़ गये। युवती ने शाखा प्रबंधक के पास जाकर ततपरता दिखाते हुये अपना एटीएम लॉक करा दिया। इसी तरह दूसरी घटना में बिना बैंक में गये रामपुर भगन बड़ौदा बैंक से खाता धारक के खाते से 11 हजार रुपये निकालने की घटना से अफरा तफरी मची हुई है जिससे बैंक कर्मीयो में असहज की स्थित बनी हुई है।बैंक के सीसीटीवी फुटेज कैमरों ने भी काम करना बंद कर दिया है।------**अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव**
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know