मथुरा || कोरोना काल में सेवा प्रकल्प के तहत्त ब्रज युवा शक्ति सन्गठन द्वारा निर्धन व जरूरतमंदों को 101 राशन किट बांटने का लक्ष्य रखा है जिसकी शुरूआत हो चुकी है राशन किट पाकर जरुरतमंद लोगो के मुख पर मुश्कान आ गयी उन्होने सेवा कार्य की जमकर सराहना की राशनकिट में आटा चावल चना दाल चीनी चायपत्ती हल्दी नमक जीरा सर्फ साबुन सरसो तैल बिस्कुट है सबसे पहली किट का शुभारंभ महिला शक्ति से किया गया कोरोना नियम का पालन करते हुए जरूरतमंदों तक सीधे उनके घर ही किट जाती है आज ब्रजमंडल में कुछ परिवार ऐसे भी है जो भुखमरी की कगार पर है जो लाइन में लगकर भोजन राशन नही ले सकते है उनके लिए सीधा ब्रजयुवा शक्ति सन्गठन राशन किट घर पहुचाएगा ये ऐसी सेवा मिलना हमारे लिए सौभग्य की बात है गौरव अविरल शास्त्री ने बताया नि स्वार्थ सेवा में परमात्मा का वास होता है कोरोना काल मे भुखमरी के कारण किसी के प्राण न जाये कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए ये हम सभी का कर्तव्य है इस राशन किट में अपना पूर्ण योगदान देने वाले डॉ सुनील कुमार दास संजय यादव शशि कौशिक वीणा वर्मा ने नर सेवा नारायण सेवा में सहयोग प्रदान क़िया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने