कोरोना महामारी को देखते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (सत्र-2021-22) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि सात जून तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई से बढ़ाकर 30 मई तक की गई थी। इस प्रकार विद्यापीठ ने तीसरी बार आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 22 जून तक आवेदन करने का मौका था।प्रवेश परीक्षाओं के फार्म तीन अप्रैल से ही भरे जा रहे हैं। इसके बावजूद अब तक स्नातक, स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों करीब 22000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि गत वर्ष करीब 32 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लॉकडाउन के चलते आवेदकों की संख्या अब भी गत वर्षों की तुलना में दस हजार कम हैं। छात्रों का कहना कि कोरोना महामारी के चलते विद्यापीठ के आसपास ही नहीं नगर की तमाम साइबर कैफे की दुकानें बंद चल रही है। इसके चलते तमाम छात्र अब तक प्रवेश परीक्षा का फार्म नहीं भर सके हैं। बहरहाल विद्यापीठ प्रशासन के इस फैसले से सैकड़ों छात्रों को राहत मिल गई। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि अब 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 17 जून तक तथा 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 जून तक आवेदन व प्रवेश परीक्षा का शुल्क जमा किया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने