🅰️उत्तराखंड।रूद्रप्रयाग

केदारनाथ: आज सुबह मेष लग्न मे प्रातः 5 बजे पूरे विधिविधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए, इस वर्ष आम जनता के लिये फिलहाल चारधाम यात्रा पर रोक लगाई गई है। धाम में कपट खुलते वक़्त पुजारियों के अलावा पुलिस बल उपस्थित रहा।

वहीं, पर्यटन व धर्मस्थ मंत्री सतपाल महाराज ने देवस्थानम बोर्ड को निर्देश दिया है कि चारों धामों के मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाए।  ऑनलाइन दर्शन के साथ ही भक्त ऑडियो सिस्टम के जरिए पूजा अर्चना भी कर सकेंगे। कोरोना के बढ़ते मामले और देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश सरकार की ओर से इस साल चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए, भक्तों के लिए उत्तराखंड सरकार चारधाम के वर्चुअल दर्शन कराने की तैयारी कर रही है। ताकि इससे लोग घर बैठे चारधाम के दर्शन कर सकेंगे

बता दें कि, पिछले साल 2020 में भी कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित रही थी। इस साल सरकार ने यात्रा को शुरू करने की कोशिश थी, लेकिन अप्रैल महीने में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ भी चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री ने भी सुझाव को उचित बताया है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था करने से चारों धामों के दर्शन के इच्छुक देश विदेश के श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर बाकी मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन और ऑडियो के माध्यम से पूजा अर्चना कर सकेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने