प्रेसनोट
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

आज से मारवाड़ी युवा मंच निशुल्क उपलब्ध कराएगा कोविड मरीजो को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर। प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने मारवाड़ी युवा मंच को उपलब्ध कराया 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर।

अयोध्या
"प्राण वायु नि:शुल्क सेवा" 17-05-2021 से प्रारम्भ :
मारवाड़ी युवा मंच, अयोध्या को श्रीमती अनुराधा पौडवाल एवं सेवा इंटरनेशनल के सौजन्य से 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन (5 Ltr.) उपलब्ध कराई गई। सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस आपदा की घड़ी में मंच नि:शुल्क ऑक्सीजन सेवा जरूरतमंद, होम क्वारंटाइन कोविड ग्रसित अयोध्यावासियों को उपलब्ध कराएगा।  

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन प्राप्त करने हेतु सम्बंधित नियम :
(1) कोविड रिपोर्ट।   
(2) डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन।  
(3) ऑक्सीजन (SPo2 ) लेवल (ऑक्सीमीटर)  के साथ पेशेंट की फोटो एवं वीडियो।    
(4) मशीन अधिकतम 3 दिन के लिए उपलब्ध।
(5) पेशेंट एवं अटेंडेंट की आधार कार्ड कॉपी एवं पासपोर्ट साइज फोटो।   
(6)  पोस्ट डेटेड चेक Rs 55,000/- " मारवाड़ी युवा मंच, अयोध्या"  के नाम 
(मशीन वापसी पर चेक लौटा दिया जायेगा),   
( 5 दिन के उपरांत यदि मशीन मंच को वापस नहीं होती तो चेक मंच के अकाउंट में लगवा दिया जायेगा)  
(7) इन्डेम्निटी बांड भरना आवश्यक।      

नोट: (1) अनावश्यक मशीन न रखे, अतिशीघ्र वापस करें, किसी जरूतरमंद के काम आ सके । 
       (2) मशीन प्राप्त करने एवं वापसी करने की जिम्मेदारी अटेंडेंट की होगी।  
       

मशीन की उपलब्धता, इन्डेम्निटी बांड एवं बुकिंग हेतु निम्न सदस्यों से संपर्क करे :
 
श्री अंकित अग्रवाल:  8874451000 
श्री अभिनव अग्रवाल: 9670260999
श्री सुयश अग्रवाल  - 9565504111 
श्री विपिन सिंघल - 8090426211
श्री अंकित गोयनका : 7080363999
   
संरक्षक: श्री पियूष सिंघल - 9956957777 
अध्यक्ष: श्री नितिन अग्रवाल - 9415404654 
उपाध्यक्ष: श्री अमित सिंघल - 9670136000 
सचिव : श्री अंकित अग्रवाल - 8874451000 
कोषाध्यक्ष: श्री राघव लाठ - 9935181566 
मारवाड़ी युवा मंच, अयोध्या
कार्यालय : 3-20-188D, वी-मार्ट के पीछे, नाहरबाग़, नियावां, अयोध्या।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने