KRK ब्लड प्रीमियर लीग (BPL) के प्रथम सप्ताह में टीम एस आई ए 66 रन अर्जित कर बनी चैंपियन
द्वितीय स्थान पर यूथ हॉस्टल्स, तुलसीपुर (बलरामपुर) की टीम रही

कई खिलाड़ियों ने पहली बार किया रक्तदान

बलरामपुर। काशी रक्तदान कुम्भ समिति (पंजी.) द्वारा इस वैश्विक महामारी कोविड 19 में पूर्वांचल के ब्लड बैंक को भरने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया गया है। KRK के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि बी पी एल यानी ब्लड प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए जहाँ एक तरफ सारे सरकारी ब्लड बैंक को स्टेडियम जैसे बी एच यू, होमी भाभा, महामना, शिव प्रसाद गुप्त, पी डी डी यू सहित प्राइवेट स्टेडियम में रक्तदानीयों को खिलाड़ी के रुप में खेलने का मौका मिल रहा है। इस लीग के लिए 2 रेफरी रोटेरियन सी के गांगुली, रोटेरियन अमित उपाध्याय को के आर के द्वारा घोषित किया गया है। पहले सप्ताह में चार टीमों ने अपनी भूमिका निभाई है जिसमें स्माल इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन - वाराणसी, प्रभु झूलेलाल रक्त सेवा - वाराणसी, यूथ हॉस्टल्स - तुलसीपुर (बलरामपुर) तथा काशी रक्तदान कुम्भ समिति ने अलग अलग रन बनाए हैं।

प्रतियोगिता में वाराणसी के बाहर की एकमात्र टीम यूथ हॉस्टल्स तुलसीपुर (बलरामपुर) के कैप्टन स्वैच्छिक रक्तदानी आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद बलरामपुर में एक सप्ताह में कुल 12 डोनेशन करा कर 48 रन बनाए और दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनके द्वारा स्वयं भी रक्तदान किया गया जो उनका अबतक का 20वां रक्तदान रहा। उन्हें विभिन्न संगठनों, स्वास्थ्य विभाग एवं सदर विधायक पलटू राम के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

इस प्रतियोगिता में बाकी की तीनों टीम वाराणसी की एस. आई. ए. के टीम कैप्टन नीरज पारेख के नेतृत्व में कुल 12 डोनेशन करा कर सर्वोच्च 66 रन अर्जित किया गया है। के. आर. के. टीम कैप्टन रजनीश पांडेय ने भी 8 डोनेशन करा कर 38 रन बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रभु झूलेलाल रक्त सेवा के कैप्टन कमलेश छुगानी ने 2 डोनेशन करवा कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। 

इस लीग मैच में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कुल 34 रक्तदानी खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने डोनेशन किया। इसके साथ ही कोर कमेटी में विस्तार करते हुए राम सूयल, नीरज पारेख और कमलेश छुगानी को भी जिम्मेदारी दी गई है।
 दूसरे हफ़्ते के लिए ब्लड प्रीमियर लीग 27 मई से 2 जून तक के लिए कोई भी टीम अगर हिस्सा लेना चाहती है तो वह काशी रक्तदान कुम्भ समिति के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता के मोबाइल नंबर 9235655705 पर सम्पर्क कर सकती है।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने