NCR News: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश भर के स्मार्ट सिटी में चयनित शहरों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें फरीदाबाद 46वें स्थान पर आया है। पिछले बार इसकी रैंंकिंग 77वें स्थान पर थी। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो पिछले करीब साढ़े चार साल में 368 करेाड़ रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं। जबकि 600 करेाड़ के विकास कार्य अभी पाइपलाइन में हैं। अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले नियमित कार्योें को आधार बनाकर रैंकिंग जारी की है। आने वाले वर्षों में फरीदाबाद की रैंकिंग में और सुधार होगा।बता दें कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अधीन शहर में कुछ चुनिंदा एरिए को शामिल किया गया है। इन एरिया को पांच साल में स्मार्ट बनाना है। फरीदाबाद में कुल 1267 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है।जिसमें गांव, स्लम, सेक्टर, रेलवे स्टेशन, इंडस्ट्रियल सेक्टर आदि शामिल है। रेट्रोफिटिंग के तहत बडखल झील, सेक्टर 21 डी, 21बी, फतेहपुर चंदीला, संत नगर, सेक्टर 19, फरीदाबाद रेलवे स्टेशन, सेक्टर 20, 20 अजरौंदी गांव को शामिल किया गया है। पांच साल में इन सभी इलाकों को स्मार्ट सिटी के रूप विकसित करना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने