NCR News: ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुरा गांव में एक महिला और उसके मायके वालों के आरोप और फोन पर झूठे केस में फंसाने की धमकियों से तंग आकर सास-ससुर ने सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली। मायके वाले बेटी को ससुराल से ले गए और फिर कॉल कर ससुर के चरित्र पर सवाल उठाते हुए दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। उन्होंने कई बार कॉल कर सास-ससुर को प्रताड़ित किया। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि दंपती के बेटे की शिकायत पर बहू और बिचौलिये समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए दु्ष्प्रेरित करने का केस दर्ज किया है।बढ़पुरा निवासी अरुण भाटी ने बताया कि उसका विवाह 29 जनवरी 2020 को हापुड़ निवासी युवती से हुआ था। उसके फुफेरे भाई ने अपनी साली से शादी कराई थी। आरोप है कि 11 मई को ससुराल पक्ष के लोग गांव पहुंचे और पत्नी को कुछ दिन के लिए मायके ले जाने की कहने लगे। इस पर उन्होंने पत्नी को मायके भेज दिया। 16 मई को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने पिता रविंद्र कुमार भाटी को कॉल कर उनके चरित्र पर अंगुली उठाई। इसके बाद दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। इससे पिता रविंद्र और मां राकेश भाटी परेशान हो गईं। आरोपियों के कई बार कॉल करने माता-पिता इतने प्रताड़ित हुए कि 17 मई को उन्होंने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दादरी के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन कोविड का हवाला देकर भर्ती से इनकार कर दिया गया। गाजियाबाद के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस ने दंपती का पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद परिजन ने बहू और उसके घर वालों के खिलाफ दादरी कोतवाली में शिकायत की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने