अंबेडकरनगर, 8 मई। भारतीय जनता पार्टी डूबता जहाज है जिसमें सवार होने वाले डूब जाएंगे। यह बात पंचायत चुनाव के परिणाम ने सिद्ध हो चुकी है।पंचायत चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सिरे से नकार दिया है। उक्त बातें वरिष्ठ सपा नेता सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव ने रामनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विजयी हुए हैं जिससे सेमीफाइनल में पार्टी को सफलता अर्जित हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी का सहयोग करेगी। भारतीय जनता पार्टी एक डूबता जहाज है जिसमें शामिल होने वाले लोग डूब जाएंगे। हीरालाल यादव ने कहा कि जिले में ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा जिसके लिए आवश्यक रणनीति तय की जा रही है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अश्विनी यादव सपा नेता मनोज यादव जितेंद्र सिंह हेमंत यादव प्रदीप सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
भाजपा डूबती जहाज,बैठने वाले डूब जाएंगे :हीरालाल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know