*ज़रूरतमन्दों को निःशुक्ल भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रही हैं स्वयं सेवी संस्थाएं*

बहराइच 07 मई। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को 02 स्वयं सेवी संस्थाएं ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को उनके आवास पर निःशुल्क भोजन का पैकेट उपलब्ध कराये जाने का कार्य कर रही हैं। नगर क्षेत्र के मोहल्ला बख्शीपुरा स्थित हारे का सहारा अन्न रथ के संचालक समाजसेवी सन्दीप मित्तल के मो.न. 9415178963 तथा कपड़ा कमेटी छावनी बाज़ार स्थित अन्नपूर्णा रसोई के संचालक समाजसेवी आदर्श कुमार अग्रवाल मो.न. 9005936844 व विकास मलानी के मो.न. 9415036559 पर सम्पर्क कर आवश्यकतानुसार कोई भी व्यक्ति अपने निवास स्थान पर भोजन का पैकेट मंगा सकता है। अन्नपूर्णा रसोई हेतु पदमेश बंका मो.न. 9935157438 द्वारा प्रातः 07ः00 बजे से 10ः00 बजे तक लन्च पैकेट की बुकिंग की जाती है।
                   बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने