*कोरोना से संविदा कर्मी की मौत*
*विद्युत कर्मचारियों में शोक की लहर*
*कर्मचारी संगठन ने किया मृतक लाइनमैन को आर्थिक सहायता देने की माँग*
*सोहावल अयोध्या*
विद्युत सब स्टेशन गोंडवा में रामनगर फीडर पर तैनात विद्युत संविदा कर्मी लाइनमैन की कल दोपहर अचानक सर्दी, जुकाम व बुखार के चलते निधन हो गया। ज्ञातव्य हो कि गोंडवा गाँव निवासी कुलदीप चौहान को पिछले 4 दिनों से खांसी बुखार की शिकायत थी। वह गांव के ही किसी निजी चिकित्सक से दवा ले रहे थे। जिस पर कल सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी तो घरवाले उन्हें बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय पर इलाज के लिए ले गए। जहाँ डॉक्टर ने कुलदीप की सांस फूलती देख उन्हें चंद मिनटों का मेहमान बता घर ले जाने को कहा। घर वापस लाते ही उनका निधन हो गया। लाइनमैन कुलदीप के निधन की बात सुनकर भी उसके गरीब परिवार को की मदद ना तो विभागीय अधिकारियों ने की, न ही ठेकेदार ने जिस कंपनी में वह कर्मचारी थे। ज्ञातव्य हो कि कुलदीप चौहान अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों द्वारा उसकी किसी भी प्रकार की मदद ना करने पर संविदा कर्मी सुनील मौर्या,सत्यदेव गोस्वामी, ब्रजकिशोर, राघवेंद्र पाण्डेय, अर्जुन विश्वकर्मा, भानु सिंह,भोलू सिंह, केडी मिश्रा, अंगद, प्रेम कुमार, संजय पाण्डेय, मदनलाल तथा संदीप कुमार आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कुलदीप के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की माँग की है।---------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know