179 नए पुलिस जवानों का हुआ दीक्षांत समारोह, डीएम ने ली सलामी

उरई। पुलिस लाइंस स्थित रंगरुट प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को सुबह 2018 बैच के 179 नए पुलिस जवानों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन ने शानदार दीक्षांत परेड की सलामी ली। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा सलामी मंच पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की विधिवत अगवानी के साथ हुई।इसके बाद जिलाधिकारी ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। बताया गया कि इन जवानों को 6 माह के प्रशिक्षण में जंगल युद्ध,नक्सल विरोधी अभियान,दस्यु विरोधी अभियान,आतंकवाद नियंत्रण और यातायात नियंत्रण के बारे ट्रेंड किया गया, 2018 बैच के 181 रंगरुट यहां के प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण निदेशालय से भेजे गए थे, इनमें से एक रंगरूट ने सेना में भर्ती हो जाने ओर एक ने गंभीर रूप से अस्वस्थ हो जाने के कारण प्रशिक्षण छोड़ दिया, अन्य सभी 179 रंगरूट प्रशिक्षण में सफल रहे । विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी नए जवानों को शपथ दिलाई। इसके उपरांत संम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप उन गिने चुने लोगो में हैं जिन्हें समाज के लिए कुछ करने का अवसर मिला है, शांति व्यवस्था बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी से आप लोगो को जोड़ा गया है । कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान पर उड़ाए । अंत में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बेहतरीन ढंग से उक्त जवानों का प्रशिक्षण सम्पादित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को सराहा।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने