प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने और छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा प्रमोट करने के निर्णय पर छात्र-छात्राओं की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। एक ओर परीक्षा की अच्छी तैयारी कर चुके कुछ छात्र हैं जो परीक्षा देकर हाईस्कूल पास होना चाहते थे वहीं कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो कोरोना संकट के समय बिना परीक्षा के पास होने से खुश हैं। यूपी बोर्ड के परीक्षा नहीं कराने और सीधे प्रमोट करने के निर्णय के बाद प्रयागराज में 1.10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बिना परीक्षा के पास हो जाएंगे
जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में 1.10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यह सभी परीक्षार्थी अब बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा नहीं कराने का निर्णय एक तरह से मजबूरी में लिया गया निर्णय है। 2021 की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकांश छात्रों की 2021 में दसवीं में छमाही एवं प्री बोर्ड की परीक्षा नहीं कराई गई है। इसी प्रकार 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की 2020 में नौवीं की वार्षिक परीक्षा जब कराई नहीं गई और इन छात्रों को सरकार ने सीधे प्रमोट कर दिया था। ऐसे में यूपी बोर्ड की ओर से नौवीं के वार्षिक एवं दसवीं के प्री बोर्ड और छमाही के अंक मांगे जाने के बाद स्कूल मनमाने तरीके अंक वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know