बहराइच 31 मई। लेखनी के माध्यम से समाज को जागृत करने व पीड़ितो को न्याय दिलाने में भी महती भूमिका निभाने वाले स्व0 सुरेश चन्द्र गुप्ता ’’बाबा पत्रकार’’ की 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित प्रार्थना सभा में परिजनो ने उनकी फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बाबा पत्रकार की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके परिजनो ने निज आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन कर कोविड प्रोटोकाल पालन के बीच उनके छोटे भाई नरेश चन्द्र गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित किया और उनके पुत्र पत्रकार रमेश चन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता ‘बबलू’, राकेश गुप्ता, पत्रकार राम गोपाल गुप्ता, सुमित गुप्ता, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, हर्ष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अतुल्य गुप्ता व अक्षत गुप्ता समेत परिजनो ने उनकी फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि स्मृतिशेष सुरेश चन्द्र गुप्ता के नाम से संचालित सुरेश चन्द्र गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उनके पुत्रो द्वारा लाकडाउन के दौरान मास्क, सेनिटाइजर व पेयजल आदि का वितरण कर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित किया जाता रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र के वार्ड सत्तीकुआं के भूतपूर्व सभासद स्व0 सुरेश चन्द्र गुप्ता ’’बाबा पत्रकार’’ ने अपने समय मे संकुचित संचार माध्यमो तथा संसाधनो के अभाव में डाक पत्रकारिता के माध्यम से दशको तक समाचार पत्र मे लेखनी के माध्यम से आमजन की आवाज को बुलन्द कर न्याय दिलाने में भी महती भूमिका अदा की थी। साथ ही समाज को जागृत करने के काम किया था। प्रशासनिक अधिकारियो के खिलाफ भी लिखने के चलते उनकी गिनती उस समय के नामचीन व गिनेचुने पत्रकारो मेे की जाती थी।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know