हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। उधर पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से दो विकेट से हारी मुंबई की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी।
पिछले दो सत्र में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी केकेआर ने रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया। शीर्षक्रम की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के नौ गेंद में 22 रन की मदद से केकेआर ने बेखौफ तेवर अपनाए।टीम से बाहर ही रहेंगे नरेन?
कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस के समय ही संकेत दे दिए थे। नीतिश राणा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहली ही गेंद से हमला बोलकर अपने तेवर जाहिर कर दिए। मध्यक्रम में आंद्रे रसेल, कार्तिक और मोर्गन जैसे बल्लेबाजों के रहते 2020 में भी केकेआर से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन रणनीति के अभाव में ऐसा हो नहीं सका। इस बार बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन को शामिल करके केकेआर ने मध्यक्रम को मजबूत किया है जबकि वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को बाहर रखा। इस मैच में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है
राणा बने हैं ‘रनवीर’
राणा के कलाई के उपयोग और आक्रामकता का पूरा नजारा रविवार को देखने को मिला जब राशिद खान के दिए दोहरे झटकों के बावजूद केकेआर ने दबाव बनाए रखा। राणा के 56 गेंद में 80 रन के बाद कार्तिक ने नौ गेंद में 22 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया। केकेआर के इरादे पांच बार की चैंपियन मुंबई से पुराना हिसाब चुकता करने के होंगे। मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है।
बुमराह-बोल्ट दिखाएंगे रफ्तार की धार
अब मुकाबला मॉर्गन और रोहित शर्मा की कप्तानी का भी है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों के सामने खुलकर खेलना केकेआर के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। गिल का खराब फॉर्म केकेआर की चिंता का सबब है और अब उनका सामना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से होगा। हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई को पहले मैच में आरसीबी के हर्षल पटेल और एबी डीविलियर्स के शानदार प्रदर्शन के कारण पराजय झेलनी पड़ी।
मुंबई के लिए अपने पहले मैच में क्रिस लिन ने सर्वाधिक रन बनाए लेकिन उनकी पारी बेदाग नहीं रही। क्विंटन डीकॉक अगर एकांतवास में ही रहते हैं तो लिन को ही पारी का आगाज करना होगा। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और पांड्या बंधुओं से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मुंबई के लिए अपने पहले मैच में क्रिस लिन ने सर्वाधिक रन बनाए लेकिन उनकी पारी बेदाग नहीं रही। क्विंटन डीकॉक अगर एकांतवास में ही रहते हैं तो लिन को ही पारी का आगाज करना होगा। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और पांड्या बंधुओं से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मैच का गणित
- कुल मैच: 27
- मुंबई जीत: 21
- केकेआर जीत: 06
- 80: रन की पारी खेली थी नीतीश राणा ने 56 गेंदों पर जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल
- 05: विकेट लिए थे 27 रन देकर आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने
- 02: विकेट अपने नाम किए थे मुंबई के बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ 26 रन देकर
- 01: रन से अर्द्धशतक चूक गए थे मुंबई के रिजर्व ओपनर क्रिस लिन आरसीबी के खिलाफ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know