अयोध्या...
कोरोना ने रोजगार छीना...
कोरोना के बढ़ते केस की वजह से बाहर से आये श्रमिक एंव जिले के दूर दराज़ से आये रोजगार के लिए काम कर रहे लोग आज कोरोना के बढ़ते संक्रमण के वजह से अपना निजी कारोबार जैसे ठेला,छोटी छोटी गुमटी आदि रखकर अपना परिवार का पेट जो पाल रहे थे वे सभी आज मजबूर होकर निजी कारोबार छोड़कर अपने घर को जाने के लिए विवश है | शहर के कई छोटी बड़ी दुकानों पर काम करने वाले श्रमिक वर्ग भी अपने घर की वापसी कर रहे है क्योंकि दुकानदारों की इस कोरोना महामारी के कारण बिक्री कम होने से उनके आमदनी पर काफी असर पड़ा| जिसके वजह से काम करने वाले लोगों का रोजगार तक छीन गया और काम करने वाले लोग एक बार फिर बेरोजगार होकर रखने के लिए मजबूर है| बेरोजगारों की संख्या पहले से ही अधिक थी जो इस समय इनकी संख्या की बढोत्तरी से लोग बेहाल है और इस महंगाई में अपना परिवार को चलाना मुश्किल होता जा रहा है |
कोरोना के इस भयावह काल मे जिले के साथ पूरा प्रदेश इस महामारी ने लोगों के रोजगार को छीन कर बेरोजगार बना दिया जिसके वजह से लोग आथिर्क स्थित का सामना करने के लिए विवश है|-----++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर,, संतोष कुमार श्रीवास्तव++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know