*बिना मॉस्क लगाये घूम रहे लोग,कोरोना का कोई भय नही,प्रशासन कब होगा सक्रिय* ।
गंधवानी-कोरोना की चिंता सरकार को सता रही है प्रदेश के मुखिया ने आज ही नगरीय क्षेत्रों में दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है इसके बावजूद लोग बेपरवाह नजर आ रहे है ग्रामीण क्षेत्र गंधवानी में अधिकांश लोग बिना मॉस्क के बिंदास घूम रहे है जो चिंता का विषय है *जब की प्रशासन द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही की जाना है जिसमे शिथिलता बरती जा रही है क्या कोरोना की रफ्तार और तेज होने का इंतजार किया जा रहा है* *जब आम व्यक्ति किसी को मॉस्क लगाने का निवेदन करता है तो भी लोग मॉस्क लगाने में आनाकानी कर रहे है व् बहाने बनाते है मॉस्क है नही, रुमाल घर भूल आया इस प्रकार से महामारी का मजाक बना रहे है*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know