नगर निगम के वरुणापार जोन में इंद्रपुर वार्ड के छतरीपुर में बने 29 पीएम आवास की जांच का आदेश हुआ है। अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा ने इस संबंध में हुई शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। जिस भूखंड पर पीएम आवास बने हैं, वह नगर निगम में भीटा के रूप में दर्ज है। उन मकानों के नाम से पीला कार्ड भी जारी हो गए हैं। इसलिए विभागीय कर्मचारी भी शक के दायरे में आ गए हैं। तीन सदस्यीय कमेटी इस बिंदु पर भी जांच करेगी।
छतरीपुर का आराजी नम्बर-323 नगर निगम के रिकार्ड में बंजर भूमि दर्ज है। उक्त आराजी नंबर के पीछे की जमीन खरीदी गई थी। दस्तावेजों में हेराफेरी करके नगर निगम की संपत्ति पर ही पीला कार्ड बनवा लिया गया। इसमें विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से फाइल तैयार करने व जोनल अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाने की भी शिकायत की गई है। हालांकि नगर निगम के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डूडा से पूछताछ की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know