ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत पानमहुडी मैं लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज,,,,

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु ग्राम पंचायत पानमहुडी मैं 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच पुरुष व महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कराया गया टीकाकरण में काफी संख्या में पुरुष वा महिला आ रहे थे ,,,,,
प्रभारी ने लोगों से अपील की कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य लगवाएं और जिससे वैश्विक दूज महामारी कोरोना से बचाव हो सके,,,

👉 वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई प्रदेशों में रात्रि कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे हालत है,,,

👉वैक्सीन का असर पहले डोज
के बाद शुरू हो जाता है पर्वोवायरस से बचाने के लिए प्रभावी होने में वक्त लग जाता है,,,

👉सरकार का कहना है कि डोज के 14 दिन बाद वायरस से बचाने में वैक्सीन प्रभावी हो जाती है,,,

👉 पहला डोज लेने के 28 दिन बाद,,

👉 दूसरा डोज 28 से 42 दिन के बीच ले सकते हैं, इसका असर दूसरे डोज के 14 दिन बाद ही प्रभावी होगा,,

 रिपोर्ट-भीमा कनेस संवाददाता रोशन कुशवाह के साथ

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने