*भुगतान न मिलने से नाराज श्रमिकों ने किया प्रदर्शन*
गोंडा। सड़क की पटाई कराए बिना ही श्रमिकों के खातों में पैसा भेजे जाने की जानकारी पर हीरापुर शाहपुर के ग्रामीणों ने विरोध जताया है। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने डीएम को पोर्टल के माध्यम से पत्र भी भेजा है।
विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम हीरापुर शाहपुर में बिना सड़क की पटाई कराए ही श्रमिकों के खाते में धन भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां शीशामऊ खड़ंजा मार्ग से काली माता स्थान तक सड़क की पटाई दिखाकर 90 हजार रुपये व कृष्ण कुमार के बाग से कंजेमऊ संपर्क मार्ग तक सड़क की पटाई दिखाकर 70 हजार 350 रुपये का फर्जी भुगतान श्रमिकों के खाते में कर दिया गया है।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know