*प्रेस नोट- दिनांक 11.03.2021 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या*
*पान मसाला व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर हत्या करने वाले 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल भी बरामद।*
दिनांक 08.03.2021 को वादी मुकदमा श्री करूणानिधान चौरसिया पुत्र स्व0 अर्जून प्रसाद निवासी रामबाग हाता, नयाघाट उर्दू बाजार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या के द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र शुभम चौरसिया उम्र 25 वर्ष जो अपने दुकान से सामान खरीदने चौक गया था, वापस नहीं आया इस सूचना पर थाना स्थानीय पर दिनांक 08.03.2021 को मु0अ0सं0 120/21 धारा 364 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी । उक्त गुमशुदगी की बरामदगी व घटना का अनावरण  के लिए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या के द्वारा निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के कुशल निर्देशन में उक्त घटना की अनावरण हेतु थाना स्थानीय की पुलिस व सर्विलांस की टीम गठित की गयी । दिनांक 10.03.2021 को उक्त गुमशुदा का शव थाना महराजगंज जनपद अयोध्या क्षेत्र में स्थित ऐमी घाट के पास बरामद हुआ, जिसकी अग्रिम कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 11.03.2021 को सर्विलांस व मुखबिर की मदद से उक्त घटना में शामिल निम्नलिखित 06 अभियुक्तगण 1. सुशांत पाण्डेय 2.मोहित दूबे 3.राहुल दूबे 4.रितिक गौरव 5.सुनील यादव उर्फ पेन्टर 6.सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू दूबे को समय 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त की गई कार स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP 32 KT 3128  व मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नं0 UP 42 BB 1363 को बरामद की गयी । पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि अभियुक्त सुशांत पाण्डेय मृतक सुभम चौरसिया का गहरा दोस्त है । मृतक की सुशांत पाण्डेय की पत्नी से बातचीत व मृतक के द्वारा उसकी पत्नी को आर्थिक सहायता देने के कारण अन्तरूनी रंजिश रखने लगा था तथा मृतक सुभम चौरसिया को रास्ते से हटाने की साजिश कर दिया । उसी साजिश के तहत सुशांत पाण्डेय ने अपने ननिहाल ग्राम ऐमी आलापुर के दोस्तों के साथ योजना बनाकर सम्मिलित एकराय होकर इस घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व से ही शुभम चौसरिया की हत्या की योजना बनाई गयी थी, जिसके लिए सुशांत पाण्डेय ने एक मोबाइल नम्बर को प्रतीक गुप्ता बनकर कई दिनों से मृतक को फोन करता था, ताकि वह अकेले उसके बुलाने के स्थान पर आ जाये तथा घटना को अंजाम दे सके।  इसी क्रम में सुशांत पाण्डेय व उनके मित्र द्वारा दिनांक 08.03.2021 को 15.00 बजे  के आस-पास मृतक शुभम चौसरिया को देवकाली के पास बुलाया गया तथा वहाँ तुरन्त मृतक शुभम चौरसिया को उक्त स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाकर तुरन्त दोनों हाथ व मुँह पर टेप लगाकर गला दबाकर हत्या कर दी गयी तथा मृतक शुभम चौरसिया के शव को ऐमी घाट स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर पूर्व से ही अभियुक्तगण द्वारा खोदे गये गड्ढे में छिपा दिया गया था । घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्तगण सुशांत पाण्डेय व मोहित दूबे मृतक शुभम चौरसिया के परिवारजनों के साथ शुभम चौरसिया को ढूंढने का नाटक कर रहे थे । तत्पश्चात उक्त अपहरण करने व हत्या कर शव को छिपाने व एक पूर्वयोजना के तहत एक राय होकर घटना कारित करने के सम्बन्ध में उक्त पंजीकृत  अभियोग में धारा 302/201/120बी/34 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। घटना में प्रयुक्त कार अभियुक्त मोहित दूबे के पिता के नाम से व प्रयुक्त मोटरसाइकिल अभियुक्त सुनील यादव उर्फ पेन्टर के नाम से है । इस प्रकार एक अज्ञात घटना का अनावरण कोतवाली अयोध्या की पुलिस टीम व सर्विलांस टीम के सम्मिलित प्रयास से किया गया। जिससे पुलिस के कार्यवाही के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता*
1. सुशांत पाण्डेय पुत्र प्रदीप पाण्डेय निवासी कटरा पुलिस चौकी के पास थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या । 
2. मोहित दूबे पुत्र रामबदल दूबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।
3. राहुल दूबे पुत्र द्वारिका प्रसाद दूबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।
4. रितिक गौरव पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।
5. सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू दूबे पुत्र द्वारिका प्रसाद दूबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या ।
6. सुनील यादव उर्फ पेन्टर पुत्र राजबली निवासी रसूलाबाद बाजार थाना महराजगंज जनपद अयोध्या 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण* - मु0अ0सं0 120/21 धारा 364/302/201/120बी/34 भा0द0वि0 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
*बरामदगी*
1. एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP 32 KT 3128 सफेद रंग की ।
2. अक अदद मोटरसाइकिल TVS SPORT नं0 UP 42 BB 1363 लाल रंग ।
3. अभियुक्तगण के पास बरामद मोबाइल 05 अदद 
*गिरफ्तार करने वाली टीम  का विवरण*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रामेन्द्र प्रसाद वर्मा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।
3. उपनिरीक्षक श्री विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी दर्शननगर थाना को0 अयोध्या ।
4. उपनिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी नयाघाट थाना को0 अयोध्या ।
5. उपनिरीक्षक श्री रामप्रकाश मिश्रा चौकी प्रभारी रायगंज थाना को0 अयोध्या ।
6. उपनिरीक्षक श्रीमती दीपशिखा सिंह थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।
7. आरक्षी पंकज कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
8. आरक्षी आनन्द वर्धन थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
9. आरक्षी योगेश कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
10. आरक्षी दलवीर सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
11. आरक्षी अजय कुमार यादव थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
12. आरक्षी अभिशेष प्रताप सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
13. आरक्षी संजय यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद अयोध्या ।
14. आरक्षी मनीष तिवारी सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।
15. आरक्षी लल्लू यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।----------+++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने