सेवा भारती के प्रकल्पो का पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ संपन्न....

सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित सेवा भारती जनपद बांदा के द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खाई पार एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज से प्रशिक्षण प्राप्त 30 बालिकाओं द्वारा सफलतापूर्वक 6 माह का निशुल्क प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर बांदा के सभागार मैं प्रो यू0एस गौतम कुलपति कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि में तथा डॉ बीएस चंदेल प्रात्रिय अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ !
समारोह का प्रारंभ प्रशिक्षार्थी बालिकाओं द्वारा सिले गए कपड़ों की प्रदर्शनी एवं ब्यूटी पार्लर के स्टालों की प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुआ ! गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति एवं नगर से आए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, माताओं, बहनों, एवं अभिभावकों के द्वारा प्रदर्शनी ता अवलोकन किया गया और छात्राओं की बारी बारी प्रशंसा की गई! मां सरस्वती के पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की आपचारिका शुरुआत हुई ! सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के बाद अतिथियों का परिचय श्री श्यामसुंदर जिला सेवा प्रमुख जी द्वारा कराया गया ! सेवा भारती के प्रकल्पो कि विगत 3 वर्षों की आरवया डॉक्टर रागिनी शिवहरे ने प्रस्तुत की सेवा भारती का उद्देश्य एवं क्रियाकलापों की जानकारी राजेंद्र बाल्मीकि मंत्री जी द्वारा दी गई ! प्रकल्पो से आई अनेकों प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कविताओं एवं गीतों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया विशिष्ट अतिथि प्रो यू0एस गौतम कुलपति जी ने सेवा के महत्व पर बिखार से चर्चा की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ बीएस चंदेल ने सेवा भारती के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी ! प्रांतीय संगठन मंत्री श्री डॉ अरुण जी ने सेवा ही परमोधर्म: का आह्वान करते हुए सामाजिक चेतना जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया ! कार्यक्रम के अन्य में जिला अध्यक्ष श्री रामेंद्र शर्मा जी ने प्रशिक्षर्थियों को आशीर्वाद एवं बधाई दी तथा आगे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दीया आभार प्रदर्शन डॉक्टर प्रीति जायसवाल नगर अध्यक्ष जी ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन डॉ शिव दत्त त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सराफ सह मंत्री प्रमोद कुमार वर्मा योगेश जैन मंत्री प्रधानाचार्य अतुल बाजपेई आदि उपस्थित रहे श्री विजय ओमर प्रबंधक जी का सहयोग सहारनीय रहा,,,,




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने